इंडोनेशिया ने कचरे से भरे 49 कंटेनरों को उनके देश वापस भेजा
इंडोनेशिया की सरकार ने अपने देश को कचरे का ढेर बनने से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया ने कचरे से भरे 49 कंटेनरों को वापस धनी देशों को भेज दिया है. इस बारे में कस्टम के एक अधिकारी ने बताया कि इन कंटेनरों वापस ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और हांगकांग वापस भेज दिया है. बताया जाता है कि दक्षिण-पूर्व एशिया विकसित देशों के कचरे के लिए एक डम्पिंग क्षेत्र बनता जा रहा है.