1
स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन: साइज़ – 6.5 इंच, रिज़ॉल्यूशन – फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल्स), एस्पेक्ट रेशियो – 20:9, आईपीएस एलसीडी
रैम: 4/6 जीबी
मेमोरी: 64/128 जीबी (1 टीबी तक एक्सपैंडेबल)
कार्ड स्लॉट्स: ड्यूअल सिम और मेमोरी कार्ड स्लॉट
कैमरा: रियर – 48 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल (मैक्रो), 2 मेगापिक्सल (डेप्थ) | फ्रंट – 16 मेगापिक्सल
बैटरी: 5000 एमएएच. (30 वॉट फास्ट चार्जर)
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड वर्ज़न 11.0
नेटवर्क कैपेबिलिटीज: 4जी, 5जी
कीमत: 4जी वर्जन – 12,499 (4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज), 14,499 (6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) | 5जी वर्ज़न – 15,999 (6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज)
2
खूबी
रियलमी नार्ज़ो 30 (5जी) की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहतरीन व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस है. इसके फुल एचडी+ डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला सेंसिटिव टच होने के चलते इस मोबाइल फोन पर बहुत स्मूद स्क्रोलिंग देखने को मिलती है. हालांकि नार्ज़ो सीरीज के सभी फोन्स में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है लेकिन रियलमी नार्ज़ो 30 (5जी) में इसके व्यूइंग एंगल्स ठीक-ठाक कहे जा सकते हैं. इसके साथ ही, ओटीटी कॉन्टेंट को सुरक्षित बनाने वाला वाइडवाइन (डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट) एल1 सर्टिफिकेशन होने के चलते नार्ज़ो 30 (5जी) पर नेटफ्लिक्स और एमेज़ॉन प्राइम की एचडी स्ट्रीमिंग की जा सकती है. यह इसकी बड़ी खूबी इसलिए है क्योंकि कई प्रीमियम मोबाइल फोन्स में वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेट होने के बावजूद उन पर एचडी स्ट्रीमिंग नहीं की जा सकती है. एचडी स्ट्रीमिंग के लिए कॉन्टेंट प्रोवाइडर कंपनियों से अप्रूवल लेना ज़रूरी होता है. इसके अलावा, बढ़िया डिस्प्ले और सेंसिटिव टच के साथ, इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो इसे मल्टीटास्किंग के साथ-साथ तमाम तरह के ऑनलाइन गेम्स के लिए भी मुफीद बनाता है.
3
खामी
रियलमी नार्ज़ो 30 (5जी) की खामियों पर बात करें तो सबसे पहले कैमरे का जिक्र किया जा सकता है. 48 मेगा पिक्सल के मुख्य कैमरे से दिन के उजाले में खींची गई साधारण तस्वीरों में तो बढ़िया डिटेलिंग दिखाई देती है लेकिन 2X या 3X ज़ूम करने पर ये पिक्सलेट होती जाती हैं और ऑयल पेंटिंग की तरह दिखाई देने लगती हैं. वहीं, फोन के 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा से खींची गई तस्वीरों में कामचलाऊ डिटेलिंग और गलत रंग दिखाई देते हैं. कम रोशनी और रात में, मुख्य कैमरे से खींची गई तस्वीरों के लिए भी यह बात दोहराई जा सकती है. इसके अलावा, इसका फिक्स्ड फोकस उन लोगों के लिए तस्वीरें खींचना कठिन बना सकता है जिनके हाथ स्थिर नहीं रहते हैं. रियलमी नार्ज़ो 30 (5जी) की दूसरी बड़ी खामी इसकी स्लो चार्जिंग है. मोबाइल को 0 से 100 फीसदी चार्ज़ होने में लगभग सवा दो घंटे का समय लगता है. फोन के डिजाइन की बात करें तो इसे भी औसत ही कहा जाएगा. मोबाइल फोन का बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना है जो देखने में तो ग्लॉसी है लेकिन छूने पर खुरचकर झड़ता हुआ महसूस होता है. इस पर बहुत आसानी से उंगलियों या धूल के निशान भी बन जाते हैं.
4
विकल्प
शाओमी रेडमी नोट 10 एस (4जी): स्क्रीन साइज – 6.43 इंच | रैम – 6 जीबी | मेमोरी – 128 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा – 64+8+2+2 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल | बैटरी – 5000 एमएएच | ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 11 | कीमत – 15,999 रुपए.
रियलमी 8 (5जी): स्क्रीन साइज – 6.5 इंच | रैम – 4 जीबी | मेमोरी – 128 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा – 48+2+2 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल | बैटरी – 5000 एमएएच | ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 11 | कीमत – 16,190 रुपए.
सैमसंग गैलेक्सी ए51 (4जी): स्क्रीन साइज – 6.5 इंच | रैम – 6जीबी | मेमोरी – 128 जीबी | रियर और फ्रंट कैमरा – 48+12+5+5 मेगापिक्सल, 32 मेगापिक्सल | बैटरी – 4000 एमएएच | ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 10 (अपग्रेडेबल) | कीमत – 20,900 रुपए.
5
खरा या खोटा
रियलमी नार्जो 30 (5जी) का 8.5 मिमी मोटा और 185 ग्राम का लाइटवेट डिवाइस है जो रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू कलर में उपलब्ध है. फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, सी-टाइप चार्जिंग और पॉवर-की पर ही अनलॉक करने के लिए टच सेंसर है. लेकिन इसके साथ ही इसमें, दिन की रोशनी में डिस्प्ले देखने में असुविधा होना और ड्यूअल स्टीरियो स्पीकर्स का ना होना जैसी खामियां भी हैं. कुल मिलाकर, रियलमी नार्ज़ो 30 (5जी) उनके लिए मुफीद फोन है जो कम बज़ट में मनोरंजन और गेमिंग के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस वाला फोन खोज रहे हैं. स्मूद स्क्रोलिंग, बढ़िया सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और लंबी बैटरी लाइफ जहां इसके अंक बढ़ाते हैं. वहीं, इसका औसत डिजाइन, स्लो चार्जिंग और सीमित क्षमताओं वाला कैमरा इसे अपने सेगमेंट में पीछे की तरफ धकेलते लगते हैं.
ध्यान दें: उत्पादों की कीमतें और यूजर रेटिंग 28 जून, 2021 को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से ली गई हैं. फाइव पॉइंट्स का इस रिव्यू में मौजूद किसी भी संस्था से कोई संबंध नहीं है.